डीएम के समक्ष चयनित होमगार्ड जवानो ने प्रशिक्षण पर भेजने के लिए किया हंगामा

जिलाधिकारी ने लिखित शिकायत के बाद उन्हें प्रशिक्षण में भेजने का आश्वासन दिया है।

डीएम के समक्ष चयनित होमगार्ड जवानो ने प्रशिक्षण पर भेजने के लिए किया हंगामा
विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल--जिले के नव चयनित होमगार्ड के जवानों को अबतक बुनियादी प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। इससे नवचयनित होमगार्ड अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं।बताया गया कि सिमडेगा के तहत गृहरक्षकों की बहाली निकाली गई थी। बहाली की सारी प्रक्रिया 2022 में ही पूरी होने के बावजूद भी आज तक नव चयनित होमगार्ड जवानों को बुनियादी प्रशिक्षण नहीं कराया गया है। बताते चले कि आस-पास के जिले गया, औरंगाबाद, जहानाबाद आदि जिले का बुनियादी प्रशिक्षण का आदेश आ गया और प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जबकि अरवल जिला का विज्ञापन सबसे पहले का था और 237 चयनित होमगार्ड के जवानों को अब तक प्रशिक्षण नहीं दिया गया। ऐसे में नाराज जवानों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया है। जिलाधिकारी ने लिखित शिकायत के बाद उन्हें प्रशिक्षण में भेजने का आश्वासन दिया है।
वाइट- रमेश कुमार अभ्यर्थी होमगार्ड अरवल

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0