शेखपुरा में उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई, 1000 टीना छोबा किया बरामद ।

शेखपुरा में उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई, 1000 टीना छोबा किया बरामद ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - -सदर थाना से सटे महज 2 किलोमीटर की दूरी पर देशी शराब बनाने का छोबा बिक्री धड़ल्ले से चल रहा था जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को कई बार दी गयी थी लेकिन पुलिस की उदासीन रवैये के कारण कारोबारी मालामाल हो रहे थे खैर देर से ही सही पुलिस की नजर खुली और सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने छापेमारी की जिसमे हजार किलो छोबा बरामद किया उसके बाद दुकान को सील कर दिया गया उत्पाद विभाग के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के कई दुकानों में छापेमारी की गई देसी दारू बनाने का काम आने वाला छोरा को बरामद किया गया दुकान को सील किया गया है इसको लेकर नगर में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि मुख्यालय नगर में जब इस तरह का कारोबार चल रहा है तो उत्पाद विभाग को इसकी भनक आखिर क्यों नहीं थी अथवा इस पर प्रश्नचिन्ह भी लग रहा है नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में देसी दारू बनाने का काम आने वाला छोरा के दुकानों पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई और वहां मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया है कि एक दुकान में 1000 से अधिक पीना छोड़ा को बरामद किया गया जिस पर दुकान को सील कर दिया गया जबकि दूसरे दुकान में 200 से अधिक किया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है उत्पाद विभाग के कार्यालय के कुछ ही दूरी पर इस तरह के छोरा बेचने का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा था अब लोग शहर में इसकी चर्चा भी कर रहे हैं कि उत्पाद विभाग को इसकी भनक नहीं थी अथवा इस पर कोई प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है बताते चलें कि देसी दारू बनाने वाले लोग इसे शोभा को ले जाकर देसी दारू बनाते हैं शहर से एक शोभा को गांव में बेचा जाता है देसी दारू बनाने को लेकर सरकार के द्वारा इसे प्रतिबंधित किया गया है परंतु यह बेरोकटोक शहर में बिक रहा है जिस पर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0