जानिए अब पटना में किस टाइम खुलेगी कौन सी दुकान ।

जानिए अब पटना में किस टाइम खुलेगी कौन सी दुकान ।

पटना--/कुंदन पांडेय/कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर पटना जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु गठित कोषांगों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री की सुचारू एवं निर्बाध  व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु किए गए प्रयास के तहत आवश्यक सामग्री की दुकानों के द्वारा आज  लोगों को दैनिक उपयोग की चीजें सहज रूप में  आपूर्ति की गई। जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से भी लोगों के घर तक आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का प्रयास किया गया।बैठक के अनुुुसार मार्केट में दुकानें 6:00 बजे पूर्वाह्न से 6:00 बजे अपराहन तक खुली रहेगी। किंतु  दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी।  आवश्यक सामग्री की दुकानें अपराहन 6:00 बजे के बाद बंद  रहेगा  किंतु आवश्यक सामग्री की दुकानों से संबंधित  गाड़ियों का परिचालन होगा। साथ ही होम डिलीवरी का कार्य अपराहन 6:00 बजे के बाद नहीं होगा किंतु होम डिलीवरी हेतु अगले दिन की तैयारी का कार्य होगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में सभी व्यक्ति को संवेदनशील होने की आवश्यकता है। अगर अगले दिन से इस तरह की शिकायतें पाई जाएगी तो वैसे व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आम जनों के बीच जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत नौ जागरूकता रथ के माध्यम से आम लोगों को अपने घरों में ही सुरक्षित रहने, बाहर नहीं निकलने, अफवाह पर ध्यान नहीं देने आदि बिंदुओं से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही के साथ मानवता की भलाई के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी कोषांग के अधिकारियों को अपने अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने तथा प्रतिदिन  प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत जिलाधिकारी ने कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने को  कहा है।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0