कनपटी पर कट्टा सटा कर माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने वाला पांच लुटेरा गिरफ्तार

अथमलगोला,बख्तियारपुर,और नालंदा जिला के बैना थाना क्षेत्र से लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

कनपटी पर कट्टा सटा कर माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने वाला पांच लुटेरा गिरफ्तार

अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)--माइक्रो फाइनेंस कंम्पनी कर्मी के द्वारा बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों से पैसा इकट्ठा कर भारत फाइनेंस लिमिटेड के हरनौत ऑफिस के लिए बख्तियारपुर से जाने के क्रम में पटना रांची रोड पर धोआ पूल के पास मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधी वादी के मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रुकवा दिए तथा कट्टा सटाकर डिक्की में रखा कैश,बैग, टेब,पर्स,मोबाइल एवं अन्य सामान लूटकर हरनौत के तरफ फरार हो गए।कर्मियों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत के बाद पुलिस उपाधीक्षक बाढ 2 अभिषेक सिंह के द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया जाने लगा और 10-12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ  किया गया और सूचना प्राप्त किया।गिरफ्तार अपराधियों में  नालंदा जिला के बेना निवासी राजीव कुमार, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का दिलखुश कुमार,अथमलगोला थाना क्षेत्र के नयाटोला सबनीमा का मोहन कुमार और बिजरूक का राकेश कुमार और बिट्टू कुमार शामिल हैं।जिनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटा गया सामान और कुछ नगदी भी बरामद किया गया है।फिलहाल पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उल्लेखित लूट की रकम और लुटेरों से मिली नगदी और जानकारी के बीच के अंतर को सुलझाने के साथ ही अनुसन्धान जारी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0