पुलिस ने अवैध खनन से प्रयुक्त दो जे.सी.बी एवं पांच ट्रैक्टर किया जप्त, पाँच चालक भी गिरफ्तार
गिरफ्तार चालक में चार सालिमपुर एवं एक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।तत्पश्चात पुलिस विधि सम्मत आगे की कार्रवाई कर रही है।
अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल अधीन सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गंगा नदी के किनारे गंगा बालू का अवैध खनन करने की प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 02 अभिषेक सिंह, खनन विभाग पटना एवं थाना अध्यक्ष सालिमपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और ग्राम करौता एवं ग्यासपुर गंगा नदी के किनारे अवैध खनन करते हुए दो जे०सी०बी एवं पांच ट्रैक्टर के साथ पांच चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक में चार सालिमपुर एवं एक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।तत्पश्चात पुलिस विधि सम्मत आगे की कार्रवाई कर रही है।
Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें
What's Your Reaction?
