राजधानी पटना के करीब डबल मर्डर से हड़कंप,दो बाइक सवार युवकों को गोलियों से भूना,पूरे क्षेत्र में सनसनी
इस दोहरे हत्याकांड ने एक बार फिर पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आम जनता में भय का माहौल है.

प्रिया सिंह के साथ गौरव कुमार की रिपोर्ट//पटना--से सटे पालीगंज अनुमंडल में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अपराधियों ने दो बाइक सवार युवकों को बेरहमी से गोलियों से भून डाला.बिक्रम थाना इलाके के मंझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर हुए इस डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे, मझौली-सिंघाड़ा ग्रामीण मार्ग पर टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक काले-लाल रंग की अपाचे बाइक देखी. कुछ ही दूरी पर दो युवकों के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे. इस भयावह दृश्य को देखकर लोगों में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लिया. मृतकों की पहचान सोनू कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो बाघाकोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उमेश्वर चौधरी ने पुष्टि की है कि प्रथम दृष्टया दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है.
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पटना एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं. इसके साथ ही, डॉग स्क्वायड की मदद से भी अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि विस्तृत रिपोर्ट मिल सके.
मृतकों के परिजनों द्वारा दोनों की पहचान कर ली गई है. उनके आवेदन के आधार पर बिक्रम थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और लगातार छापेमारी की जा रही है.
इस दोहरे हत्याकांड ने एक बार फिर पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आम जनता में भय का माहौल है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया जाएगा. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पर जल्द से जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






