जमीनी विवाद में एक की पीट पीट कर हत्या,तीन गंभीर रूप से जख्मी
बुरी तरह से जख्मी मुकेश को पटना ले जाया जा रहा था।रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

कुमार सुधांशु की रिपोर्ट//फतुहा/खुसरूपुर--थाना क्षेत्र के मालपुर में चार कट्ठा जमीन के विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।वहीं तीन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।बताया जाता है कि खेत में आज गेहूं काटने मुकेश यादव एवं इनके स्वजन गए थे।इसकी सूचना मिलते ही विरोधी पक्ष पहुंच गए और लाठी डंडे से हमला कर दिया।बुरी तरह से जख्मी मुकेश को पटना ले जाया जा रहा था।रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर गांव पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हैं।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






