पटना ग्रामीण एसपी के निर्देश पर 36 वारंटियों एवं 23 वांछित अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
भारी मात्रा में कैश के साथ 201ली शराब बरामद, कई वाहन भी जप्त, हजारों वाहनों की हुई जांच
प्रिया सिंह के साथ गौरव कुमार की रिपोर्ट//पटना--बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 12.4.2025 की संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं दिनांक 13.4.2025 को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक वाहन चेकिंग विशेष में अपराध की रोकथाम हेतु पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया।जिसका नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पटना तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष (ग्रामीण क्षेत्र पटना) द्वारा किया गया। समकालीन अभियान के दौरान की गई कार्रवाई- जांच किए गए वाहनों की संख्या 2032 ,समन किए गए वाहनों की संख्या 459 ,वाहनों पर किए गए फाइन की राशि 8,74,000 रुपया,जप्त वाहनों की संख्या 5,शराब की बरामदगी 201 ली० देशी शराब। इस क्रम में कुल 36 वारंटियों एवं 23 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया गया।
Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें
What's Your Reaction?
