अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए BDO ने पत्रकार को धमकाते हुए खबर बनाने से रोका।।

अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए BDO ने पत्रकार को धमकाते हुए खबर बनाने से रोका।।
सारण -/ कन्हैया कुमार सिंह -/ सही कहा है,की सच्चाई सभी को बर्दाश्त नहीं होता ।तभी तो लोग सच्चाई से धीरे धीरे बुराई की तरफ जा रहा है।  ताजा मामला छपरा के मशरख का है, जहां पर वीडियो साहब ने एक पत्रकार पर ऐसे बमक गए। वीडियो साहब का गुस्साा भी लाजमी इसलिए था क्योंकि पत्रकार ने जनता और BDO केे  बीच संवाद का वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था और जनता साहब को खामियां सुना रहे थे । तभी BDO साहेब की नजर उक्त पत्रकार पड़ा और BDO साहेब पत्रकार पर बमक गए और अपने गार्ड को पकड़ने और गाड़ी में बैठाने तक बोल दिए। 
 
पूरा मामला कवलपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 5 के बाढ़ पीड़ित लोग जो कि एसएच 90 खैरा सतर घाट रोड पेट्रोल पंप के बगल का है।
 लोगों की समस्याएं सुनने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह जो कि बनियापुर के  
BDO और वर्तमान में मसरख आपदा विभाग के प्रभार में है। उनके साथ समाज कल्याण पदाधिकारी कौशल किशोर पासवान भी मौजूद थे। यह दोनों पदाधिकारी बाढ़ पीड़ितोंं की कल्याण की बात ना करके पत्रकार को ही धमकाना जरूरी समझे।
BN24live के संवाददाता कन्हैया कुमार अभी साहब से कुछ पूछना ही चाह रहे थे, कि BDO
सुदामा सिंह पत्रकार को  समाचार संकलन  को रुकवाते हुए , संवाददाता के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाड़ी में बैठा कर ले चलने की बातें अपने गार्ड से कहीं । तभी जनता की भीड़ को देखकर BDO सुदामा सिंह जनता की बात सुनेे बिना गाड़ी तेजी से बढ़ाते हुए निकल पड़े।
क्या पत्रकार को धमकाकर BDO साहब अपनी नाकामी छुपा सकते हैं क्या BDO साहब जब पत्रकार के साथ ही अभद्रता से पेश आते हैं तो आम जनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा यह सोचने वाली बात है। क्या BDO साहब केवल बाढ़ पीड़ितों को देखने आए थे।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
0
funny
0
angry
2
sad
1
wow
2