पटना - कुंदन पांडेय / पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र से इंसान का पैर (सुपति, राइट साइड) मिलने से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पटना के कंकरबाग स्थित मलाही पकड़ी से दक्षिण की ओर 90 फिट मेट्रो के पिलर नंबर 32 के पूर्व दिशा में कचरे में एक इंसान के दाहिना कटा पैर और इंसान के शरीर का कुछ हड्डियां मिली है।
मामले की कैसे मिली जानकारी।
इस मामले की जानकारी तब मिली जब पिलर नंबर 32 के पूर्व दिशा में रखे कचरे से कुत्ते ने भोजन की तलाश में एक इंसानी पैर को रोड पर लाया। तभी लोगो का ध्यान उस इंसानी कटे पैर पर गई, जिसकी सूचना लोगो ने स्थानिय थाना को दिया। मामले की जानकारी लगते ही पत्रकार नगर एवं कंकरबाग थाने की पुलिस ने पहुँच कर इंसानी कटे पैर और हड्डियों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। जैसे जैसे यह खबर इलाके में फैली लोगो का भीड़ भी इलाके में जुट गई।
हत्या या हॉस्पिटल के कारनामे।
मौके पर पहुँची पुलिस फिलहाल यह पता करने में लगी है कि कचरे यह पैर आया कहा से फिलहाल आसपास में लगे cctv फुटेज को खघालने में पुलिस जुट गई है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि किसी हॉस्पिटल का कारनामा है या किसी की हत्या कर शव के टुकड़े कर खपाने (गायब) करने का प्रयास । लेकिन मामला जो भी हो पुलिस दोनों बिंदु पर जाँच में जुट गई है।
Click Here To Read More