लोक संत श्री जयराम जी महाराज द्वारा नौ दिवसीय राम कथा का भव्य शुभारंभ

वीर बजरंगी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर है श्री राम कथा का आयोजन

लोक संत श्री जयराम जी महाराज द्वारा नौ दिवसीय राम कथा का भव्य शुभारंभ

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-- हनुमान जी महाराज की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ तथा संत जय राम जी महाराज की 9 दिवस राम कथा का आज भव्य उद्घाटन खूबसूरत और सजे धजे पंडाल में भक्ति भाव के वातावरण में हुआ।

इस अवसर पर करुणानिधान सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सचिव मंगल मूर्ति गृहस्थ संत जय राम जी महाराज के साथ-साथ उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया जो बाढ़ के जाने-माने समाजसेवी तथा पूर्व प्रत्याशी बाढ विधानसभा थे उनके कर कमलों द्वारा उद्घाटन हुआ ।इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिनमें भारत विकास परिषद बाढ के अध्यक्ष तथा जगन्नाथन उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह कथा के और संपूर्ण आयोजन के संयोजक सुनील सिंह,पंचायत समिति सदस्य राजेश सिंह उर्फ बबलू सिंह, मिथिलेश पांडे विनय सिंह शशि सिंह धीरेंद्र पांडे धीरेंद्र पांडे और देवेंद्र पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।

आज संत श्री जयराम जी महाराज ने रामचरितमानस की महिमा का वर्णन करते हुए आज बड़े ही सुमधुर गीतों के माध्यम से राम भक्ति का सांगोपांग चित्रण किया। महाराज जी ने फरमाया कि रामकथा कलि मल हरणी मंगल करणी तुलसी कथा रघुनाथ की।जिस प्रकार गंगा के दर्शन से स्पर्श से जल पीने से अनेक अनेक जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं उसी प्रकार रामकथा गाने सुनने और इसमें भक्ति पूर्वक योगदान देने से एक तरफ तो पुण्य क भडारतैयार होता है और दूसरी तरफ हमारे जन्म जन्म के पाप धुल जाते हैं व्यक्ति को जीवन में जड़ता से निकलना है अपने चित्र चरित्र और चिंतन को स्वस्थ करना है तो रामकथा से जोड़ना ही चाहिए कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरीं पारा।

मुख्य अतिथि लल्लू मुखिया ने अपने उद्घाटन भाषण में संत जय राम जी महाराज की निशुल्क और और मंगलकारी रामकथा की परंपरा को मूल्यवान माना। मंच का संचालन प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन ने किया तथा आभार ज्ञापन गोपी कृष्णा आश्रम के संस्थापक और राम कथा के लेखक व्यास सुधीर कुमार ने किया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0