स्टेशन पर ननस्टॉपेज ट्रेनों को रोका जाता है जंजीर खींच कर हर दिन

एक्सप्रेस ट्रेन को इस तरह से जबरन रोकने से एक तो ट्रेन लेट होता है और इससे रेल विभाग को भी है भारी नुकसान

स्टेशन पर ननस्टॉपेज ट्रेनों को रोका जाता है जंजीर खींच कर हर दिन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन पर हिमगिरी एक्सप्रेस,अनन्या एक्सप्रेस,अर्नाकुलम एक्सप्रेस यह तीनों ट्रेन  शराब माफिया के लिए शराब कारोबार के मानो आरक्षित और सुरक्षित है।बाढ़ रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने के बावजूद इन तीनों ट्रेनों का ठहराव जबरन किया जाता है। 27 जुलाई कि सुबह 8:30 बजे हिमगिरी एक्सप्रेस अप ट्रेन को एसीपी किया गया।यानी की चेन खींचकर ट्रेन को शराब माफिया के द्वारा रोका गया। ट्रेन जैसे ही सिकंदरपुर गांव के पास पहुंची शराब माफिया ने ट्रेन का जंजीर खींच दीया। जिसके चलते ट्रेन बाढ़ स्टेशन में प्रवेश करते ही अचानक रुक गई। बताते चलें कि शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस बल की तैनाती होने के बावजूद भी शराब माफिया अक्सर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं।और आरपीएफ के जवान उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाते हैं एक्सप्रेस ट्रेन को इस तरह से जबरन रोकने से एक तो ट्रेन लेट होता है और इससे रेल विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0