वाणिज्य कर विभाग टैक्स चोरी करने वाले व्यवसाई और ठेकेदार पर करेगा कार्रवाई

वाणिज्य कर विभाग के द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान कुछ संवेदक के द्वारा जीएसटी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

वाणिज्य कर विभाग टैक्स चोरी करने वाले व्यवसाई और ठेकेदार पर करेगा कार्रवाई

प्रिया सिंह की रिपोर्ट///बाढ़-- वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने वैसे व्यवसायी और ठेकेदार को चेताया है जिनके द्वारा वाणिज्य विभाग को झांसा देते हुए गलत तरीके से आईटीआर के माध्यम से टैक्स की चोरी की जा रही है। बाढ़ के तीन संवेदक अभी तक इस मामले में दोषी पाया जा चुके हैं। जिन पर कार्रवाई लगभग तय है। वाणिज्य कर विभाग के द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान कुछ संवेदक के द्वारा जीएसटी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बाढ़ अंचल प्रभारी मोहम्मद असदुजम्मा राज्य कर संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में 24 दिसंबर को औचक निरीक्षण किया। जिसमें यह मामला प्रकाश में आया। औचक निरीक्षण में अन्वेषण ब्यूरो पटना पूर्वी प्रमंडल पटना के रोहिणी कुमार मिश्रा राज्य कर सहायक आयुक्त पटना उतरी अंचल के राज्य कर सहायक आयुक्त ददन कुमार सिंह एवं तरुण कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त अजय कुमार पंडित रवीश कुमार सिंह एवं मोहम्मद इरफान हैदर शामिल थे  उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बाढ़ मे इस तरह का मामला आने के बाद अब गहनता पूर्वक मामले की जांच की जाएगी।जिसमें कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0