आदर्श ग्राम पंचायत राज करजान में बहेगी विकास की गंगा- अनंत कुमार

विकास में अपना योगदान देने की अनंत सोंच रखने वाले अनंत ने कहा कि मैं बाढ़ का हूँ और बाढ़ हमारा है।

आदर्श ग्राम पंचायत राज करजान में बहेगी विकास की गंगा- अनंत कुमार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला प्रखंड के करजान निवासी चर्चित समाजसेवी अनंत कुमार सिंह हाल ही में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए है।और समाजसेवा हेतु खुद को समर्पित कर दिया है।ग्राम पंचायत राज करजान की वर्तमान मुखिया आरती कुमारी उनकी पुत्रवधु है।इस कारण से उनकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है।आदर्श ग्राम करजान सूर्यपुरा द्वार निर्माण हेतु भूमि पूजन के मौके पर उन्होंने कहा कि इस पंचायत को आदर्श रूप देना मेरा सपना है।जहां व्यवस्थित तरीके से आम जनता की मूलभूत सुविधाएं सुलभता से उपलब्ध हो।जिसके लिए हरसंभव प्रयासरत रहूंगा।क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का मेरा भागीरथी प्रयास जारी है। मीडिया द्वारा पूछे गए शराबबंदी संबंधी सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी समाज के लिए वरदान है।जिसके चिराग से पूरे राज्य में हजारों घर प्रकाशित हो रहे है।इस पंचायत को भी पूर्ण शराबमुक्त करना मेरा लक्ष्य है।चोरी छिपे शराब बेचने, भंडारण एवं सेवन करने वालों पर लगाम लगेगा।इसके लिए जरूरत पड़ी तो पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लूंगा।शराब के अवैध धंधे से खुद को अलग करने वाले को स्वरोजगार में मदद के साथ ही सम्मानजनक जीवन मे पूरा सहयोग दूंगा।पंचायत स्तर ही नही बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने की अनंत सोंच रखने वाले अनंत ने कहा कि मैं बाढ़ का हूँ और बाढ़ हमारा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0