माओवादी कमांडर की हत्या के मुख्य आरोपी देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस कांड में संलिप्त अपराधियों की इतिहास खंगालने में लगी है और बाकी लोगों को गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान शुरू कर दी गई है।

माओवादी कमांडर की हत्या के मुख्य आरोपी देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल-- जिले के किंजर थाना अंतर्गत झिकटिया गांव के समीप एक वर्ष पूर्व माओवादी के एरिया कमांडर कमलेश राम की निर्मम तरीके से अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश करने करने को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला रही थी। उसी क्रम में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को तीन देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि दो छोटे-छोटे बच्चों के बीच अंडा को लेकर विवाद उत्पन्न हुई थी।जिसके बाद दोनों के परिजन माओवादी के एरिया कमांडर और जीतन पासवान के बीच जमकर विवाद उत्पन्न हुआ और कुछ ही दिनों के बाद किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकटिया गांव निवासी माओवादी के एरिया कमांडर कमलेश राम की अपराधियों ने 7 गोली चला कर हत्या कर दिया था। मृतक के परिजनों के द्वारा  4 लोगों के विरुद्ध किंजर थाने में दो नामजद और दो अज्ञात में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके उपरांत पुलिस लगातार हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला रही थी। लेकिन हत्या के मुख्य आरोपी हत्या कर पुलिस के डर से तमिलनाडु भाग गया था और जैसे ही घर पहुंचा तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में किंजर थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास के द्वारा एक टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी 26 वर्षीय जितन पासवान,पिता सुदर्शन पासवान, आजादनगर, थाना- किंजर, जिला-अरवल  को पुलिस ने एक बाइक सहित तीन देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। और कड़ी पूछताछ की गई तो हत्या की बात स्वीकार करते हुए कांड में शामिल कई और अपराधियों का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस कांड में संलिप्त अपराधियों की इतिहास खंगालने में लगी है और बाकी लोगों को गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान शुरू कर दी गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0