पंचायत समिति सदस्य के घर में लगी आग,खिड़की तोड़ कर घर मे फंसी महिला को ग्रामीणों ने निकाला

स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहूँचा,और अनुमंडलीय अस्पताल जाकर भर्ती महिला का हाल चाल जाना

पंचायत समिति सदस्य के घर में लगी आग,खिड़की तोड़ कर घर मे फंसी महिला को ग्रामीणों ने निकाला

पंकज कुमार की रिपोर्ट//पालीगंज--अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसी पिपरदाहॉ पंचायत के तोरनी गाँव में पंचायत समिति सदस्य बैजंती देवी पति शिव नंदन प्रसाद के घर में भीषण आग लग गई।जानकारी के अनुसार समिति सदस्य बैजंती देवी के घर में शाम करीब 6:13 बजे अचानक भीषण आग लग गई,आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को उसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।क्योंकि जिस मकान में आग लगी थी वहाँ आस पास में महुआ का पेड़ और तार के चार पांच पेड़ों में भी आग पकड़ कर विकराल रुप ले लिया था।उस घर में पंचायत समिति की बहु धनमन्ती कुमारी फसी हुई थी।जिसे निकलना मुश्किल हो रहा था।तभी एक युवा ग्रामीण बहादुरी दिखाते हुए एक कंबल लेकर खिड़की के द्वारा घर में घुसा और घर में फंसी महिला को हलकी सी झूलसी अवस्था मे किसी प्रकार बाहर निकाला।जिसे अनुमंडलीय हास्पिटल में भर्ती कराया गया।वही ग्रामीणों ने बगल में बोरिंग चालू कर किसी प्रकार थोड़ा आग पर काबू पाया।तभी सूचना मिलते ही मौके पर आकर दमकल टीम ने कड़ी मेहनत के बाद करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।तब तक घर का सभी समान राख हो चुका था।वही थोडे़ समय बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहूँचा,और मुआयना कर, अनुमंडलीय अस्पताल जाकर भर्ती महिला का हाल चाल जाना।घटना की बाबत जानकर पालीगंज प्रखंड प्रमुख  प्रमुख अनिशा देवी , पति सुभाष  कुमार,पूर्व वार्ड संघ प्रखंड अध्यक्ष बिमल मिस्त्री,जनता दल (यू) के किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सचिव संतोष सिंह,जनता दल (यू) के किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य रामकुमार ,टीम जयवर्धन के सिपाही सह जनमन सामाजिक संगठन बिहार के पटना जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ,पूर्व वार्ड सदस्य आनंद विंद  पंचायत- सरसी पिपरदाहां के वार्ड-14 के सदस्य पति रामजीत विंद भी मौके पर मौजूद होकर हर सम्भव सरकार से मदद के साथ आर्थिक सहयोग दिलाने कि भरोसा दिलाया। इस अगलगी में करीब छ लाख से ज्यादा का समान का नुकसान हुआ है। घर में रखें खाने पीने की समाग्री, बाइक सहित घर के सभी सामग्री एवं दो खपरैल घर,बुरी तरह जल कर राख हो गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0