सेवानिवृत होने के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

जनता एवं कार्यरत कर्मचारियों से जो हमें स्नेह और सहयोग मिला उसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं। डॉक्टर मदन

सेवानिवृत होने के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

अभिरंजन कुमार की रिर्पोट//पटना ग्रामीण-- जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमण्डल के राणा बीघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मदन कुमार को सेवानिवृत होने के उपरांत केंद्र परिसर में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में बाढ़ अनुमंडल के कई प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ, उपहार,मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर विदाई दी। अपने संबोधन में डॉक्टर मदन ने बताया की आज का दिन मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन रहेगा।हमारी पहली पोस्टिंग 1990 में वैशाली जिले में हुई थी।उसके बाद हमने बाढ़ अनुमंडल के कई स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा दी।लेकिन बाढ़ की जनता एवं कार्यरत कर्मचारियों से जो हमें स्नेह और सहयोग मिला उसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं।उन्होंने कहा कि जितने भी कर्मचारी हैं वह सरकार के नियमा अनुकूल जनहित कार्य करते रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले मो0 अली साहब ने कहा की डॉक्टर मदन कुमार ने अपनी कार्यकुशलता से एक अलग पहचान बनाई है।

जो अनुकरणीय के साथ ही प्रशंसनीय भी है।कार्यक्रम में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के पवन कुमार,कमलनयन कमल,विनय कुमार चौधरी के साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों चिकित्सक,आशाकर्मी , चिकित्साकर्मी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0