पांच दिन से लापता युवक का शव तालाब से हुआ बरामद , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गंगा नदी किनारे पत्थर से बंधा हुआ बोरा में एक युवक का शब होने की सूचना मिली थी।

पांच दिन से लापता युवक का शव तालाब से हुआ बरामद , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अभिरंजन कुमार की रिर्पोट//पटना ग्रामीण-- पांच दिन से लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो गया।घटना की सुचमा मिलते ही एनटीपीसी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पंडारक थाने की मदद से शव को कब्जे में लिया। वही आक्रोशित परिजनों ने एन एच 31 को कई घंटे तक रखा जाम।एनटीपीसी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया की पंडारक थाना अंतर्गत शिवाला मंदिर के पास गंगा नदी किनारे पत्थर से बंधा हुआ बोरा में एक युवक का शब होने की सूचना मिली थी। जिसे ले कर दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा,जिसके बाद छान बीन में जुट गए।छान बीन के दौरान एक बोरा में युवक का शब बरामद किया गया।युवक के शब के साथ बोरे में ईट पत्थर डाला हुआ था।ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे शब को गायब करने की साजिश की जा रही थी।बरामद युवक की पहचान एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली गांव निवासी प्रिंस कुमार (18) के रूप में हुई है। परिजनो ने विगत 26 सितंबर को एनटीपीसी थाने में प्रिंस कुमार के लापता होने की प्रथिमिकी दर्ज कराई थी।तभी से एनटीपीसी थाने की पुलिस युवक के खोज बिन में जुटी थी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0