जिला प्रशासन के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में डीजे संचालकों की बैठक

प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह, पु अ नि मधुसूदन कुमार, पु अ नि सुबोध कुमार सहित कई कई थानाकर्मी एवं डीजे संचालक मौजुद रहे।

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में डीजे संचालकों की बैठक

प्रिया सिंह की रिर्पोट//पटना-- रविवार को अथमलगोला थाना परिसर में नवनियुक्त थाना अध्यक्ष नवीन के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक की गयी।बैठक में स्पष्ट रूप से थानाध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया इस बार के दुर्गा पूजा में भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।अगर कहीं से भी डीजे बजाने की सूचना प्राप्त हुई तो डीजे को जब्त करते हुए डीजे संचालक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी। डीजे ध्वनि प्रदूषण का मुख्य पर्याय बन रहा है।डीजे बजाने के बाद समाज में तनावपूर्ण वातावरण की संभावना प्रबल हो जाती है।डीजे पर मानक से ज्यादा आवाज में गाने बजाये जाते हैं,जिसको लेकर इस बार भी दुर्गा पूजा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।उन्होंने बताया कि अथमलगोला थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर सभी से लिखित में लिया गया है कि वह दुर्गा पूजा में अपना डीजे का प्रयोग नहीं करेंगे।इसके बावजूद अगर वह अपना डीजे भाड़े पर लगाते हैं तो डीजे को जब्त करते हुए कार्रवाई की जायेगी। मधुर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर सकते हैं। मौक़े पर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह, पु अ नि मधुसूदन कुमार, पु अ नि सुबोध कुमार सहित कई कई थानाकर्मी एवं डीजे संचालक मौजुद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0