एस डी पी ओ 2 के निर्देश पर अथमलगोला पुलिस ने किया माणिक हत्याकांड का खुलासा
माणिक की हत्या .... ,एस एच ओ नवीन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तीन गिरफ्तार
प्रिया सिंह की रिर्पोट//पटना -- जिला अन्तर्गत बाढ एस डी पी ओ 2 अभिषेक सिंह के निर्देश पर अथमलगोला एस एच ओ नवीन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने माणिक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस टीम में पु अ नि सुबोध कुमार, पु अ नि मधुसूदन कुमार, स अ नि मो मुश्ताक आलम और स अ नि मनोज कुमार के साथ कई पुलिस बल भी शामिल रहे।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एस डी पी ओ 2 ने बताया कि दिनांक 22.09.2024 को विमल देवी पति मानिक महतो,सा०-मलाही काली स्थान, थाना-बाढ़,जिला-पटना द्वारा अथमलगोला थाना पर उपस्थित होकर बताया गया कि उनके पति मानिक महतो अपने ग्रामीण दिनेश पासवान पिता स्व० सकल पासवान एवं साधु महतो पिता स्व० विदेशी महतो के साथ दिनांक-20.09.2024 अथमलगोला थाना अंतर्गत ग्राम दक्षिणीचक में जंगली सुअर पकड़ने के लिए आए थे,जो वापस अपने घर नहीं गए हैं।विमल देवी के लिखित आवेदन के आधार पर उनके पति मानिक महतो की गुमशुदगी के संबंध में अथमलगोला थाना कांड संख्या-296/24,दि०-22.09.2024, धारा-137(2) /140(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 कांड दर्ज किया गया। और गुमशुदा मानिक महतो की बरामदगी हेतु छापामारी टीम का गठन किया गया।
गुमशुदा मानिक महतो की बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी एवं अनुसंधान किया गया। तत्पश्चात तकनीकी अनुसंधान एवं साक्षियों के बयान से संदेह के आधार पर दिनेश पासवान पिता स्व० सकल पासवान ग्राम मलाही काली स्थान थाना बाढ़ जिला पटना को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो दिनेश महतो के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दिनांक 26.09.24 को गुमशुदा मानिक महतो के शव को ग्राम दक्षिणीचक डगर पर से सड़े गले स्थिति में बरामद किया गया तथा षड्यंत्र कर उनकी हत्या करने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त दिनेश पासवान पिता स्व० सकल पासवान साधु महतो पिता स्व०विदेशी महतो एवं सुजीत पासवान पिता राम प्रवेश पासवान तीनों ग्राम मलाही काली स्थान थाना बाढ़ जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की पुरानी रंजिश के कारण माणिक की हत्या को साजिशन इन आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया है।
Click Here To Read More