अथमलगोला थाना क्षेत्र को भयमुक्त एवम् सौहार्दपूर्ण वातावरण देने के लिए सदैव कटिबद्ध है।-एस एच ओ
अथमलगोला थाना अध्यक्ष नवीन कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि का किया सम्मान।
प्रिया सिंह की रिर्पोट//पटना-जिला अन्तर्गत अथमलगोला थाना में नवनियुक्त थाना अध्यक्ष नवीन कुमार से bn24live संवाददाता निरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने शिष्टाचार भेंट किया।कहा जाता है की कम समय में ही अपने उपलब्धियों के लिए जाने जानें वाले पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार को पुलिस विभाग द्वारा बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अथमलगोला का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने कहा कि आप पत्रकार लोग ही हमारी आंख है।
विधि व्यवस्था संधारण में जहां भी जरूरत हो बेझिझक कहे।हम अथमलगोला थाना क्षेत्र को भयमुक्त एवम् सौहार्दपूर्ण वातावरण देने के लिए सदैव कटिबद्ध है।आप लोग पुल की तरह कार्य करें।हम अपराधियों पर कड़ी करवाई करेंगें।मौके पर अथमलगोला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजककिशोर सिंह भी उपस्थित रहें।पत्रकार निरंजन कुमार सिंह के द्वारा थानाध्यक्ष नवीन कुमार को अंगवस्त्र व श्रीमद्भगवद्गीता पुस्तक भेंट की गई।और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अथमलगोल राजकिशोर सिंह को अंगवस्त्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह ने पत्रकारों को यह आश्वाशन दिया की हम अथमलगोला प्रखंड में चहुओर पुर्नविकास लिए कटिबद्ध है।आपलोग समाज का आइना हैं,आपलोग प्रखण्ड की जनहित से जुड़ी की समस्याओं को पटल पर रखें।हम इस पर सकारात्मक प्रयास करेंगे।साथ ही नवोदित रिपोर्टर गौरव सिंह बाबुल ने थानाअध्यक्ष को हनुमान चालीसा भेंट किया।मौके पर पु अ नि मधुसूदन कुमार, पु अ नि सुबोध कुमार,जिला की तेज तर्रार महिला पत्रकार प्रिया सिंह, अतुल कुमार संतोष,ललन कुमार साहित कई मौजूद रहे।
Click Here To Read More