लंबित कांडों के चार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अथमलगोला पुलिस ने भेजा जेल
जिसमें पु अ नि सुबोध कुमार, पु अ नि मधुसूदन कुमार साहित कई थानाकर्मी शामिल रहे।
प्रिया सिंह की रिर्पोट//पटना-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-2 अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश के आलोक में विशेष समकालीन अभियान के तहत लंबित कांडों के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष अथमलगोला नवीन कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया। जिसमें पु अ नि सुबोध कुमार, पु अ नि मधुसूदन कुमार साहित कई थानाकर्मी शामिल रहे। इस क्रम में निम्नाकित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।पुलिस पर हमला के आरोप में दर्ज अथमलगोला थाना कांड संख्या -140/24 दिनांक-01.05.2024 में 1.अबोध यादव उर्फ़ बाला उर्फ़ अभूध कुमार पे० बुधन यादव मंटू यादव उर्फ़ मंटू कुमार, पे०-नरसिंघ यादव,दोनों सा०-चंदा, थाना -अथमालगोला जिला -पटना। जबकि हत्या के प्रयास में दर्ज अथमलगोला थाना कांड संख्या 123/24 के वांछित अभियुक्त सतीश कुमार,विकाश कुमार दोनों पे० शिवकुमार राय सा० दक्षिणीचक थाना अथमालगोला जिला पटना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Click Here To Read More