दुर्गा पुजा में डीजे और आर्केस्ट्रा के प्रयोग पर रोक,जानिए समिति के लिए जारी प्रशासनिक निर्देश...
सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे मेला में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे
प्रिया सिंह की रिर्पोट//पटना---दुर्गा पूजा 2024 के मद्देनजर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय बाढ़ के सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ शुभम कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बाढ़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष/सचिव को निम्नांकित निर्देश दिए गए -
1. पंडाल में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन।
2. सभी पूजा पंडाल में वॉलेंटियर की प्रतिनियुक्ति।
3. सभी पूजा पंडाल एवं जुलूस के लिए लाइसेंस ।
4. पूजा पंडाल आने जाने वाले मार्गों पर सघन गश्ति की व्यवस्था।
5. पूजा पंडाल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था।
6. माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार मूर्ति का निर्माण।
7. प्रतिमा विसर्जन अस्थाई तालाब अथवा कृत्रिम तालाब में करने की व्यवस्था।
8. सभी पूजा पंडाल में रात्रि में भी वॉलेंटियर की प्रतिनियुक्ति।
9. थाना स्तर से वॉलेंटियर को पहचान पत्र निर्गत करना।
10. लाउडस्पीकर का प्रयोग विधिवत अनुमति लेकर करना
11. D J बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध।
12. किसी भी पूजा पंडाल में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।
ईसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे मेला में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई के लिए धारा 126 बी एन एस एस के तहत प्रतिवेदन न्यायालय में उपलब्ध कराएंगे। विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए गया कि वे सभी पंडालों के आसपास विद्युत तार जो खतरनाक स्थिति या लूज है उसे अविलंब बदलने की करवाई करेंगे।साथ हीं वैसे पूजा पंडाल जो अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं उन्हें अस्थाई विद्युत कनेक्शन निर्गत करेंगे। सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि वे सभी पंडालों का निरीक्षण कर पंडाल का ठोसता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। इसके अतिरिक्त अग्नि शमन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सभी पंडालों में भ्रमण कर पूजा पंडाल आयोजकों को पंडाल में फायर सेफ्टी के लिए फायर इंस्टिग्यूशर की व्यवस्था रखेंगे तथा पंडाल के पास पानी का ड्रम में पानी भरकर रखेंगे। सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि वे पूजा पंडाल एवं मंदिर के आपस विशेष साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिमा विसर्जन होने वाले चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग करेंगे। इसी प्रकार पंचायत क्षेत्र में सभी प्रखंड विकाश पदाधिकारी मंदिर एवं पंडाल के पास सफाई की व्यवस्था कराएंगे। बैठक में उपस्थित पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया को कुछ स्थानों पर रावण वध का भी आयोजन होता है उक्त स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा और साफ सफाई कराने की आवश्यकता है। इसपर अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
Click Here To Read More