वर्तमान विधायक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में इतवारी देवता की तरह एक दिन आए और फोटो खिंचवा कर चले गए--पूर्व विधायक
बीएन 24 लाइव के पत्रकार से पूर्व विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर की बातचीत
अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना ग्रामीण-- बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने का समय रह गया है।ऐसे में अब सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अपने अपने जोर आजमाईश में लग गए हैं।इसी क्रम में बख्तियारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह से जब विभिन्न मुद्दों को लेकर जब बीएन 24 लाइव के पत्रकार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम जब विधायक थे तो इसी बख्तियारपुर की धरती पर रहते थे और जनता से रूबरू होते रहते थे।पूर्व विधायक ने कहा कि हाल ही में बख्तियारपुर विधानसभा के दियारा क्षेत्र की बड़ी आबादी गंगा के जलस्तर बढ़ जाने के कारण बाढ़ से प्रभावित हो गई,लेकिन महज एक दिन इतवारी देवता की तरह वर्तमान विधायक फोटो खिंचवाकर चले गए और जनता किस हालत में है उन्हें कोई मतलब नहीं रहा।उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित जनता को जो भी मुआवजा मिलना था या क्षेत्र के लिए घोषना होना था वह वर्तमान विधायक के कारण वह नहीं हो रहा है।
Click Here To Read More