बंगाल के युवक का शव बाढ़ के एक गांव से बरामद, तेज धार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका

हत्या अन्यत्र जगह कर के शव यहां फेकने की बात आ रही सामने, जॉच में जुटी पुलिस

बंगाल के युवक का शव बाढ़ के एक गांव से बरामद, तेज धार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका

अभिरंजन कुमार की रिर्पोट//पटना ग्रामीण-- बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान गांव में घर के पास स्थित खाली जमीन में एक युवक का शब बरामद किया गया।युवक की शिनाख्त बंगाल के दिनाकपुर जिला के रहने वाले सनवर हुसैन के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शब को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही युवक के परिजनो को इस घटना की सूचना दी गई।युवक के शब मिलने से सनसनी का माहोल कायम हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शब को कब्जे में ले कर जांच में जुट गई। छानबीन के दौरान युवक के पास से एक पर्स बरामद किया है।युवक के पर्स से युवक का आधार कार्ड बरामद हुआ।जिससे युवक की पहचान बंगाल के दिनापुर के रहने वाले सनवर हुसैन के रूप में हुई है। युवक क्या करता था?कैसे बख्तियारपुर पहुंचा? इस बात को ले कर पुलिस जांच में जुटी है।

 

 

धारदार हथियार से सर पर चोट के निशान 

 

बाढ़ एसडीपीओ 2अभिषेक सिंह ने बताया की युवक के शब को बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया युवक को किसी ने धारदार हथियार से सिर पर किसी ने बार कर हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस मामले को ले कर जांच में जुटी है जल्द ही अपराधियो की गिरफ्तारी की जायेगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0