सड़क हादसे में जख्मी चौकीदार की मौत पर पुलिस महकमें,शुभचिंतकों एवं परिजनों के बीच छाई शोक की लहर,दिया श्रद्धांजलि

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बाढ़ थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया।

सड़क हादसे में जख्मी चौकीदार की मौत पर पुलिस महकमें,शुभचिंतकों एवं परिजनों के बीच छाई शोक की लहर,दिया श्रद्धांजलि

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेढ़ना के पास फोरलेन पर एसडीपीओ कार्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत पवन कुमार नामक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा हेतु लाया गया। मौके पर बाढ़ थानाध्यक्ष तथा पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे।जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।जिसके बाद बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बाढ़ थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। मौत के बाद पुलिस महकमें, उनके शुभचिंतकों एवं परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई और सभी फिलहाल दुखी है। वहीं परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनका रो रोकर बुरा हाल है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0