रेलवेे सुरक्षा बल बख्तियारपुर ने ट्रेन से रिकवर किया यात्री का छूटा बैग,बैग में मिले साढे़ चार लाख रूपये कैश।

विधिसम्मत कार्यवाही के बाद जांचोपरांच उक्त रकम प्रार्थी को सौंप दिया जायेगा।

रेलवेे सुरक्षा बल बख्तियारपुर ने ट्रेन से रिकवर किया यात्री का छूटा बैग,बैग में मिले साढे़ चार लाख रूपये कैश।

निरंजन कुमार सिंह की रिर्पोट//रेल डेस्क न्यूज--रेलवे सुरक्षा बल बख्तियारपुर की टीम ने फतुहा RPF से मिली जानकारी के बाद ट्रेन में छूटा यात्री बैग बरामद कर लिया।बाद में बैग में साढे चार लाख रूपये नकद मिले।यह जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल बख्तियारपुर के IPF जवाहर लाल ने बताया की 29 सितंबर 2024 को फतुहा आरपीएफ राइटर अजय कुमार के द्वारा सूचना दिया गया की गाड़ी संख्या 18626 कोच संख्या S 2 बर्थ संख्या 03 पर एक बैग छूट गया है जिसमे कैश है।त्वरित करवाई करते हुए आरपीएफ तथा जीआरपी बख्तियारपुर द्वारा बैग उतार कर चेक करने पर Rs 4,50,000/- मिला।उक्त पैसे जो की बैजू प्रसाद जायसवाल उम्र 44 वर्ष पिता स्वर्गीय कैलाश चौधरी साकीन देवीचक फतुहा जिला पटना जो की स्टॉल संबेदक रेलवे स्टेशन झाझा है, जीआरपी बख्तियारपुर पहुंचकर अपना हक पैसे पर जताते हुए पैसा उनका होना बताया है। जीआरपी बख्तियारपुर में उचित सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।और विधिसम्मत कार्यवाही के बाद जांचोपरांच उक्त रकम प्रार्थी को सौंप दिया जायेगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1