ट्रेन के इंजन में सांप देख कुदे चालक-सहचालक,काफी देर तक तरेगना में खडी़ रही पलामू एक्स्प्रेस,फिर......
इंजन कैब के पास यात्रियों की भीड़ लग गईं,तरेगना स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूटने लगे।
निरंजन कुमार सिंह की रिपोर्ट//रेल डेस्क न्यूज--ट्रेन संख्या 13348 पलामू एक्स्प्रेस में मंगलवार रात को इंजन कैब में ट्रेन के चालक- सहचालक को अचानक सांप दिख गया। यह देखकर चाल व सहचालक डर गये और ट्रेन के इंजन से नीचे कूद गये। इसकी जानकारी मिलते ही इंजन कैब के पास यात्रियों की भीड़ लग गईं,तरेगना स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूटने लगे। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन के चालक- सहचालक ने ट्रेन को आगे ले जाने से मना कर दिया बाद में तरेगना स्टेशन पर तैनात राजकीय रेल पुलिस के जवानों ने इंजन कैब में जाकर लाठी पटका लेकिन सांप का कोई अता पता नहीं चल सका,काफी मानमनौव्ल व समझाने बुझाने के बाद उक्त ट्रेन के चालक- सहचालक ट्रेन को आगे ले जाने के लिए राजी हुए इस दरमियाँन तकरीबन सवा घंटे से ज्यादा पलामू एक्स्प्रेस तरेगना स्टेशन पर खडी़ रहने के बाद आगे गंतव्य के लिए रवाना हुई,इस दौरान यात्रीयों के हंगामा करने की भी बात सामने आई है। मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे रात्रि में अप 13348 पटना बरकाकाना पलामू एक्स्प्रेस पटना से रवाना होने के बाद तरेगना स्टेशन पर पहुंची थी,ट्रेन स्टेशन पर पहुचते ही ट्रेन के इंजन कैब में चालक व सहचालक ने सांप को फूफकार मारते हुए देख लिया यह देखकर चालक- सहचालक डर के मारे ट्रेन के इंजन कैब से नीचे आ गये।।
Click Here To Read More