अपने अपहरण का झूठा साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया बरामद

पुलिस के पूछताछ में युवक ने पूरी सच्चाई बताई तो पुलिस के होश ही उड़ गए।

अपने अपहरण का झूठा साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया बरामद

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल--जिला पुलिस ने एक ऐसे युवक को बरामद किया है जिसने अपने ही अपहरण का झूठा साजिश रच कर अपने पूरे परिवार और पुलिस को परेशान किया।बता दे कि पिता और गांव के रविरंजन कुमार के कोचिंग संस्थान के विवाद में अपहरण का साजिश रचा गया।व्हाट्सएप के माध्यम से अपने अपहरण की सूचना परिजनों को दी,परिजनों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया और पुलिस के पूछताछ में युवक ने पूरी सच्चाई बताई तो पुलिस के होश ही उड़ गए। दरअसल पूरा मामला पटना जिले के पियरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव का है। जहां के रहने वाले मनोज कुमार भारती किंजर थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र अनय राज को किसी ने किंजर थाना क्षेत्र के ही अतौलह बाजार से अपहरण कर स्कॉर्पियो के माध्यम से लेकर जा रहे हैं। ऐसी सूचना खुद अनय राज ने अपने मित्र को व्हाट्सएप के माध्यम से दी थी। इसके बाद पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के उपरांत एसपी राजेंद्र कुमार भील के निदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा एक टीम का गठन कर तत्वरीत कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से युवक को पटना के जकनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरंदरपुर के समीप उनके मित्र रौशन कुमार के घर से बरामद कर अरवल लाया। पूछताछ के बाद डीएसपी कृत्तिकमल के द्वारा बताया गया कि अपने पिता की कोचिंग संस्थान और गांव के ही एक रवि रंजन के द्वारा कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर विवाद दो दिन पूर्व हुई थी। इसके बाद दूसरे पार्टी को गंभीर आरोप में फसाने को लेकर खुद का अपहरण का झूठा साजिश रच डाला। पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित चार लोगों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।लेकिन डीएसपी कृत्ति कमल ने पुलिस का मानवता दिखाते हुए बरामद युवक को समझा बूझकर कड़ी फटकार लगाते हुए आगे इस तरह का कृत न करने की नसीहत देकर पीआर बॉन्ड बनवाकर छोड़ दिया गया और झूठा अपहरण मामले में आरोपित चार लोगों को भी किंजर थाने की पुलिस ने समझा बुझाकर छोड़ दिया ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0