अवैध कोयला खनन एवं चोरी पर लगाम लगाने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक
स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।एवं कार्यशेली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।

रणधीर कुमार की रिपोर्ट//धनबाद/निरसा--विधानसभा क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन व कोयला चोरी का मामला काफी तेजी से हो रहा है। जिसको लेकर निरसा वासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।एवं कार्यशेली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। कुछ दिन पूर्व निरसा क्षेत्र में कोयले की लूट मामले में भाकपा माले के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अविलम्ब रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की थी।
क्षेत्र में पुलिस एवं इसीएल की लगातार हो रही किरकिरी के कारण अंत में निरसा अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी, सीआईएसएफ, इसीएल सुरक्षा टीम एवं इसीएल प्रबंधन वार्ता करने मुगमा एरिया में एकत्रित हुए।
वार्ता समाप्त होने के बाद इसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक एस चौधरी एवं एसडीपीओ निरसा रजत मनिक बाखला ने बताया के क्षेत्र में अवैध तरिके से हो रही कोयला चोरी को रोकने के लिए हमलोग लगातार बैठक कर आपसी तालमेल बैठा संयुक्त कार्रवाई करने को लेकर चर्चा किया। जो की कारगर भी साबित हो रहा है। अवैध खनन रोकने एवं इससे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। बैठक कोयला चोरी रोकने में काफी कारगर सबित होंगी।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






