बाजार के पास नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
उसकी नाक व ललाट में चोट के निशान हैं।

रणधीर सिंह के साथ भगवान मालवीय की रिपोर्ट- -धनबाद/निरसा--चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी ओपी स्थित कुमारधुबी बाजार के किड्स प्ले स्कूल के पास कच्चे नाले में मंगलवार की सुबह एक युवक (25) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।युवक की पहचान कुमारधुबी श्रम कल्याण केन्द्र निवासी ठेला चालक किशोर महतो के छोटे पुत्र राजेश महतो उर्फ पिक्की के रूप में कर ली गयी है।मृतक को नशा करने की बुरी लत थी। वह कुमारधुबी बाजार स्थित टेलर में काम करता था। अत्यधिक नशे की हालत में नाले में गिरकर मौत होने की संभावना जतायी जा रही है।उसकी नाक व ललाट में चोट के निशान हैं। सूचना पाकर कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंच शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






