बख्तियारपुर टेका बिगहा के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ का शव बरामद

बख्तियारपुर स्टेशन से फॉर्म 01 प्राप्त किया गया।फिलहाल शव की शिनाख्त के लिए छानबीन की जा रही है।

बख्तियारपुर टेका बिगहा के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ का शव बरामद

निरंजन कुमार सिंह की रिर्पोट//रेल न्यूज़ डेस्क--पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत पटना मोकामा रेलखंड के बख्तियारपुर जं और टेका बिगहा स्टेशन के बीच गुरुवार की देर रात रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल बख्तियारपुर के इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया की दिनांक 26/09/24 को समय 23/15 बजे बख्तियारपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार द्वारा जारी एक मेमो प्राप्त हुआ। जिसके अनुसार बख्तियारपुर और टेका बीघा स्टेशन के बीच किलो मीटर 501/07 के पास up line पर एक पुरुष जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है मृत अवस्था में पड़ा है।प्राप्त सूचना के अनुपालन में मैं ASI S K राम साथ GRP/BKP के ASI रामदेव कुमार सिंह के साथ घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया,तो पाया की मृत व्यक्ति का शव किलोमीटर 501/01 तथा 501/03 के बीच चंपापुर हॉल्ट के UP LINE के बगल में दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म पर पाया गया। जिसका मौके पर मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार किया गया और शव को कब्जे में लेकर बख्तियारपुर GRP थाना में रखा गया है।अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है ।शव के पास से कोई रेल यात्रा टिकट नहीं पाया गया है।ट्रैक पर शव होने की सूचना ट्रेन नंबर 03629 के लोको पायलट के द्वारा टेका बीघा स्टेशन को दी गई थी और सूचना के पहले up line से गाड़ी संख्या 14223 up पास कि थी।बख्तियारपुर स्टेशन से फॉर्म 01 प्राप्त किया गया।फिलहाल शव की शिनाख्त के लिए छानबीन की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0