पूरानी पेंशन की मांग को लेकर सवैपा डिब्बा कारखाना हरनौत में रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रदर्शन।
संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि -"एक दूसरे की मदद करें " /"Help Each Other" पर ध्यान केंद्रित करें।
निरंजन कुमार सिंह की रिर्पोट//रेल न्यूज डेस्क-- सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में पुरानी पेंशन को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के नेतृत्व में सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में केंद्रीय पदाधिकारी,शाखा पदाधिकारी एवं यूनियन के सदस्यों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व कारखाना के यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार एवं शाखा के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने किया।
दानापुर मंडल से श्री सुनील कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष श्री यू एस सिन्हा जी संयुक्त महासचिव, श्री चंदेश्वर राय जी संगठन महासचिव, श्री संतोष पांडे जी सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित हुए सोनपुर मंडल से श्री प्रभात मणि जी सचिव यांत्रिक शाखा सोनपुर, श्री संजय कुमार अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी ,भी शामिल हुए हरनौत रेल कारखाना के लगभग सभी कर्मचारी उपस्थित होकर पुरानी पेंशन की मांग को दुहरायें हैं ,और एनपीएस/ यूपीएस वापस करो का नारा लगाए हैं। सभी पदाधिकारी सभी शॉप में जाकर अपने आने वाले चुनाव में मत देकर विजय बनाने का अपील किए हैं।कारखाना के प्रवेश द्वार पर मीटिंग की अध्यक्षता श्री बीपी सिंह अध्यक्ष ईसीआरएमसी जोनल महासचिव एन एफ आई आर, के द्वारा किया गया। सभा का संचालन श्री संतोष पांडे जी ने किया अपने संबोधन में श्री सुनील कुमार ने पुरानी पेंशन, नई पेंशन और एकीकृत पेंशन प्रणाली के बारे में विस्तृत से चर्चा किया और कर्मचारियों से संकल्प लिए कि आप साथ दें हम और हमारा फेडरेशन पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कृत संकल्प है। यू एस सिन्हा जी ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी कि आपने पूर्व के चुनाव (2013) में बहुमत दिए थे इस बार उससे और अधिक की आशा है आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हम लोग सदैव प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे।श्री आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कारखाना में पदोन्नति की समस्या, पोशाक भत्ते की समस्या, एवं आउटसोर्सिंग कार्य की वृद्धि पर चिंता जताई हैं। उन्होंने कर्मचारियों को अपना कीमती समय देकर बातों को सुनने एवं यूनियन का साथ देने के लिए संकल्पित रहने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए हैं । श्री संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि -"एक दूसरे की मदद करें " /"Help Each Other" पर ध्यान केंद्रित करें। किसी व्यक्ति को प्रभाव से अपने साथ लाएँ न कि दबाव के साथ।यदि दबाव से आता है तो वह हमेशा आपका साथ नहीं देगा जबकि जो आपके प्रभाव के साथ आएंगे वह हमेशा आपके साथ रहेंगे । और आपके लिए कृत संकल्पित रहेंगे दिनांक 4/ 12 /24 एवं 5 /12 /24 को होने वाले मान्यता के चुनाव में आप साथ दें आपको एक बेहतर यूनियन कल्चर देखने को मिलेगा। सदैव आपके हितों की रक्षा करेगा और आपकी समस्याओं का समाधान भी करेगा । हमारी यूनियन की एक वेबसाइट है www.ecrmc.in उसपर जाकर विजिट करें ।और यूट्यूब चैनल संजय 96930 को भी सब्सक्राइब कर रेल से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं । आपको बहुत सारी जानकारी एक जगह मिल जाएगी ।अंत में सभा का समापन भाषण श्री राजेश जी द्वारा किया गया और 07 सूत्रीय मांग का ज्ञापन प्रशासन को सौपा गया।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए। उपस्थित कर्मचारियों में श्री प्रवीण कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री प्रभाकर कुमार, श्री सिक्कू कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, रजनीश राज, रविनेश कुमार, मुकेश कुमार, निर्भय कुमार, शंकर कुमार, शशि रंजन, राजीव कुमार, आत्मा राम, समीर कुमार, आशीष कुमार, प्रेम रंजन प्रकाश आदि उपस्थित हुए।
Click Here To Read More