दो दिवसीय श्याम अमृत महोत्सव की भव्य तैयारी को लेकर मंडल सदस्यों की हुई अहम बैठक
संध्या भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नागपुर से कृष्ण प्रिया व जमशेदपुर से कृष्णा मूर्ति भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेगें।

रणधीर कुमार की रिपोर्ट//धनबाद/निरसा- तीन बान धारी भक्त मंडल चिरकुंडा द्वारा दो दिवसीय श्याम अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर चिरकुंडा उपर बाजार स्थित धनंजय शर्मा के आवास के प्रांगण में बैठक संपन्न हुई।बैठक में मंडल के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चिरकुंडा सोनारडंगाल के रेलवे साइडिंग लाइन के समीप स्थित प्रकृति फार्म (पुराना एफसीआई गोदाम) में दो दिवसीय श्याम अमृत महोत्सव 4 जनवरी से प्रारंभ होगा जो 5 जनवरी को समापन होगा।इसकी जानकारी देते हुए मंडल के अनिल शर्मा व संजय शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय श्याम महोत्सव में 4 जनवरी को भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो चिरकुंडा से पश्चिम बंगाल के न्यामतपुर स्थित दादी श्याम मंदिर तक जाएगा वहीं 5 जनवरी की संध्या भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नागपुर से कृष्ण प्रिया व जमशेदपुर से कृष्णा मूर्ति भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेगें।बैठक में मंडल के अनिल शर्मा,संजय शर्मा, बुद्धराम शर्मा,धनंजय शर्मा,टिंका गाडिया,संदीप जिंदल,किट्टू सरदार,भोला सिंह,संदीप अग्रवाल,गप्पू शर्मा,संजय केजरीवाल,श्यामा सेन,मनोज हड्डा,विक्की अग्रवाल,छोटू अग्रवाल,संजय अग्रवाल,श्याम अग्रवाल,पवन अग्रवाल आदि सदस्यगण मौजूद थे।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






