पूजा में किसी प्रकार के हो हल्ला ना हो और ना ही किसी प्रकार की भागदौड़ हो,इसकी जिम्मेदारी पूजा समिति होगी।-- एस एच ओ
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिले के नक्सल थाना बन्नूबगीचा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित गई।बैठक में जनप्रतिनिधियों ,पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव तथा ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से दुर्गा पूजा में जारी सरकारी गाइड लाइन की जानकारी दी।पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा।थाना क्षेत्र के सभी संचालक अपने अपने डीजे को तिरपाल से ढक दे या थाना परिसर में लाकर जमा करें।डीजे बजाने की सूचना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पूजा में किसी प्रकार के हो हल्ला ना हो और ना ही किसी प्रकार की भागदौड़ हो ,इसकी जिम्मेदारी पूजा समिति होगी।पूजा में दूर दराज से आए महिला,युवा-युवती और बच्चों आते है।इसकी सुरक्षा को लेकर सभी पूजा समिति अपने -अपने भोलेटिंयर को तैनात रखेगें।अगर किसी प्रकार कि कोई गड़बड़ी हो तो पुलिस को सूचना दे।वैसे भी हमेशा पुलिस गस्ती चलाए जायेगें।इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि निहोरी यादव, पूर्व मुखिया मनोज राम, वर्तमान मुखिया रविचंद्र भूषण उर्फ रविराम, सुबोध यादव, भिखारी यादव,मुन्ना शर्मा,अरविंद कुमार,बुधन मांझी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Click Here To Read More