फर्जी आईपीएस मिथलेश निकला ठग, रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लोगों को ठगा।
उसने कहा कि मैं भी तो पढ़ा लिखा नहीं हूँ फिर भी देखो मैं आईपीएस बना की नहीं।

निरंजन कुमार सिंह की रिपोर्ट//रेल डेस्क न्यूज-- फर्जी आइपीएस ने नाम से सुर्खियां बटोरने वाला मिथलेश कुमार जो कि लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था।उसका नाम अब ठगी के एक मामले में सामने आया है। इसने खुद को आईपीएस बता कर रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लोगों के साथ ठगी की है। मिथलेश पहले उन युवकों को जमुई स्टेशन ले गया और प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटर घुमाया। उसके बाद गार्ड को दिखाकर बताया कि यही नौकरी लगेगी। फिर उसने उन युवकों को लाल और हरी झंडी दी। और आश्वास्त किया कि अब तुम्हारी नौकरी पक्की है। एक युवक ने जब सवाल किया कि मैं तो पढ़ा लिखा नहीं हूं फिर मेरी नौकरी कैसे लगेगी। उसके जवाब में उसने कहा कि मैं भी तो पढ़ा लिखा नहीं हूँ फिर भी देखो मैं आईपीएस बना की नहीं। मिथलेश यह सारा ठगी का धंधा अपने फूफा सोखो मांझी के साथ मिलकर किया।
मै एसपी बन गया हूं, नौकरी दिलवा दूंगा।
मिथलेश कुमार ने कहा कि अब मैं एसपी एवं गया हूं, नौकरी दिलवा दूंगा। यह कह कर उसने पीड़ित लालजीत मांझी 1 लाख 5 हजार ले लिए। लालजीत मांझी ने कहा कि अब वह फरार है। जब भी उसके घर जाता हूं तो उसकी मां एक नया डेट दे देती है।मैं रुपए किससे मांगू? इसलिए हमलोगों ने पुलिस से मदद ली है।दूसरे पीड़ित विमल मांझी ने कहा कि फूफा सोखो मांझी ने ही मिथलेश कुमार से मुलाकात करवाई थी।और कहा था कि वह रेलवे में एसपी है।और मुझसे पहले 15 हजार रुपए लिए फिर 13 हजार रुपए लिए। और कहा कि सारा कागज पटना से बन रहा है। यह कह कर उसने किश्तों में 90 हजार रुपए हमसे ले लिए। मैने यह पैसे उधार लेकर दिया था।जयराम कुमार ने बताया कि मिथलेश के फूफा ने हमसे बताया कि मिथलेश अब रेलवे में एसपी बन गया है। तुम्हारी नौकरी पक्की हो जाएगी। दिनों ने नौकरी के नाम पर 1 लाख 50 हजार की मांग की थी। पर मैने अभी 12 हजार रुपए दिए थे।
सभी पीड़ितों ने आवेदन दिया।
ठगी के सभी शिकार युवकों ने सिकंदरा थाना में आवेदन दिया।लेकिन सिकंदरा पुलिस ने उनलोगों को लखीसराय जिला के हलसी थाना में शिकायत दर्ज करने को कहा। सभी युवक हलसी थाना क्षेत्र के गेरूआ के रहने वाले है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






