बिहार के इस जिले का तीन पंचायत नदी में समाया, डीएम ने निरिक्षण कर दिया यह निर्देश......

ग्रामीणों ने बताया की कई बार सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई गई सांसद और विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक को इसकी जानकारी है लेकिन आज तक इन ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बिहार के इस जिले का तीन पंचायत नदी में समाया, डीएम ने निरिक्षण कर दिया यह निर्देश......

शेखपुरा---डीएम आरिफ अहसन ने आज घाटकोसुम्भा प्रखंड का आज दौरा किया है, दौरे के दौरान प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभी अधिकारीयों से बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी के अलावे कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने कई गांव का दौरा किया और वहां के बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया, ग्रामीणों से बात करते हुए डीएम ने उनसे आवश्यक जानकारी भी लिया साथ ही हर मुसीबत में उनकी सहायता और जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वसन दिया है. बताते चले की घाटकोसुम्भा में इनदिनों हरोहर नदी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसकी चपेट में प्रखंड के तीन पंचायत आ चूका है. जहा लोगों का जीना मुहाल है. ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत किया है की शेखपुरा के घाटकोसुम्भा के लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है. हरोहर नदी का एक किनारा शेखपुरा का घाटकोसुम्भा है जिसे जलजमाव घोषित किया गया है. वही दूसरा किनारा लखीसराय जिला में आता है जो बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है.

लखीसराय के लोगों को बाढ़ से राहत की सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है जबकि जलजमाव घोषित होने के कारण घाटकोसुम्भा के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाता है.ग्रामीणों ने बताया की कई बार सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई गई सांसद और विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक को इसकी जानकारी है लेकिन आज तक इन ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.ऐसे में डीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बाढ़ के स्थिति का आकलन किया जा रहा है. जी उचित होगा फसल का मुआबजा किसानो को दिया जायगा. इसके साथ ही मेडिकल की सुबिधा कर दी गई है चिकित्सक और सारी सुबिधा मुहैया कराया जा चूका है. प्रशासन नजर बनाये हुए है जरूरत के अनुसार सभी को उचित सुबिधा मुहैया कराया जायगा. गौरतलब हो की गंगा के रौद्र रूप से हरोहर नदी उफान पर है और धारा उलटी दिशा में बह रही है कई जगह पर सडक कट चुका है कई जगह पर पुल पुलिया के उपर से पानी बह रहा है जो आवागमन में ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है. नदी के अंदर मछुआरों द्वारा जाल भी लगाया गया है. जिसके कारण सडक का कटाव हो रहा है इससे बचने के लिए डीएम ने पुलिस को पेट्रोलिंग का निर्देश दिया है. ताकि नदी में कोई जाल नहीं लगा सके क्योंकि मछुआरे जाल लगाते है तो उसका भार सडक के किनारे मिट्टी में गाडी गई बांस जो पानी के दवाव से कट जाता है और हरोहर में समा जाता है ऐसे में डीएम ने तमाम अधिकारीयों को निर्देशित किया है की जरूरत के अनुसार ग्रामीणों को उचित सुबिधा मुहैया कराया जाय और बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर रखी जाय.


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0