निरसा,गलफरबाड़ी,मैथन,पंचेत, कालुबथान, कुमारधुबी, एमपीएलइन थाना एवं ओपी क्षेत्र में धढ़ल्ले से जारी है अवैध कोयला तस्करी

रणधीर सिंह के साथ भगवान मालवीय की रिपोर्ट- -धनबाद/निरसा- -गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में गुरूवार की रात्रि सन्यासी मंदिर एवं उसके आस पास के जंगलों में शीतलपुर सीआईएसएफ,ईसीएल सुरक्षा कर्मी और गलफरबाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध स्टीम कोयला जप्त किया गया है।सूत्रों के माने तो डीजीपी के निर्देशों के बावजूद इन दिनों निरसा अनुमंडल क्षेत्र में निरसा,गलफरबाड़ी,मैथन, पंचेत, कालुबथान,कुमारधुबी, एमपीएल इन थाना एवं ओपी क्षेत्र में धढल्ले से अवैध कोयला तस्करी हो रही है।
वहीं संयुक्त छापेमारी में खुलीपोल गलफरबाड़ी के सन्यासी मंदिर के जंगलों में भारी मात्रा में अवैध स्टीम कोयला जप्त किया गया है।बता दें कि गलफरबाड़ी सन्यासी मंदिर के आस पास के जंगलों में 500 से ज्यादा अवैध खनन मौजूद है।कोयला चोरों द्वारा अवैध उत्खनन कर अवैध स्टीम कोयला निकाल कर आस पास के भट्ठे में साइकिल,मोटरसाइकिल, स्कूटर, ट्रैक्टर के द्वारा खपाए जाते हैं। वहीं 100 मीटर की दूरी पर हावड़ा नई दिल्ली रेलवे लाइन है जो अवैध खनन के कारण कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। अगर रेल प्रशासन, सीआईएसएफ इस अवैध खनन पर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने से इन्कार नही किया जा सकता है।
वहीं निरसा अनुमंडल क्षेत्र में कोयले की तस्करी धढल्ले से जारी है।सीआईएसएफ और ईसीएल सुरक्षा कर्मी अवैध खनन पर छापेमारी करती है लेकिन अवैध खनन करने वाले कोयला चोर पर कार्रवाई के नाम पर जीरो। इसी कारण है कि कोयला चोर बार-बार उत्खनन करते है।सीआईएसएफ कार्रवाई से कोयला तस्कर और कोयला चोरो में हड़कंप। कोकिंग कोल के अवैध उत्खनन कर करोड़ों की कमाई कर रहा है तस्कर और सरकार को राजस्व का नुकसान कोयला तस्कर पहुंचा रहा है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






