लग्जरी कार से पटना ले जायी जा रही 420 लीटर कैन बीयर बरामद,चालक समेत दो गिरफ्तार

दोनों को गिरफ्तार कर मध्य निषेध के मामले में जेल भेजा है।

लग्जरी कार से पटना ले जायी जा रही 420 लीटर कैन बीयर बरामद,चालक समेत दो गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल-उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में केन बीयर बरामद किया है।मामले की जानकारी देते हुए निरीक्षक उत्पाद इरशाद अंसारी के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की औरंगाबाद की ओर से ब्रेजा कार के माध्यम से शराब की बड़ी खेप अरवल आ रही है। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 सदर थाना क्षेत्र के अहियापुर हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस एजेंसी के समीप वाहन जांच लगाकर उक्त बरेजा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच05 बी यू 9022 को रुकवा कर तलाशी ली गई।तो उसमें भारी मात्रा में केन बियर पाया गया।

वहीं कार में सवार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उत्पाद थाना लाकर बरामद बीयर की गिनती और पूछताछ की गई। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों के द्वारा बताया गया कि हरिहरगंज से पटना ले जाने के लिए बरेजा कार में रखा बियर वाहन मालिक द्वारा कहा गया था। जिसकी गिनती की गयी तो 840 केन बियर जो 420 लीटर बीयर लेकर पाया गया। जिसे जप्त कर बीच रास्ते में ही पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया।गिरफ्तार अभियुक्त अरवल जिले के ही सदर थाना क्षेत्र के अरवल सिपाह निवासी लक्ष्मी चौधरी के पुत्र पवन कुमार और मेहंदिया थाना क्षेत्र के करमच्य गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर मध्य निषेध के मामले में जेल भेजा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0