भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्री श्री 108 हरिहर एवं मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ

राम कथा का वाचन वृंदावन धाम से आयी पूज्या दिव्या देवी द्वारा किया जाएगा।

भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्री श्री 108 हरिहर एवं मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ

रणधीर सिंह के साथ भगवान मालवीय की रिपोर्ट- -धनबाद/निरसा-चिरकुंडा के तालडांगा हाउसिंग कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर में सात दिवसीय श्री श्री 108 हरिहर एवं मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार की सुबह गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में 1501 महिलाएं सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर साथ-साथ चल रहे थे।कलश यात्रा में भगवान की जयकार व भक्ति गीत के साथ श्रद्धालु बराकर नदी घाट पहुंचे। जहां पर अयोध्या से आए संत राघव प्रपन्ना जी महाराज व आचार्य छोटे लाल तिवारी सहित अन्य आचार्यों ने विधि-विधान से पूजा पाठ करवाकर सभी महिलाओं को कलश में जल भरवा कर पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान किए।

इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गुंजामयान हो गया। सभी माथे पर हल्दी चंदन का टिका लगा गले व माथे पर मां भगवती का पट्टा लगाए हुए थे। यजमान शिवरतन प्रसाद वि राजेश शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा के बाद विभिन्न आयोजन के साथ शिव परिवार, मां दुर्गा, श्री राधा कृष्ण, श्री पंचमुखी हनुमान, श्री राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगा। सभी श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते एवं पानी की व्यवस्था कमेटी द्वारा किया गया था। महायज्ञ को वैदिक संत राघव प्रपन्ना जी महाराज के सानिध्य में सोलह आचार्यों के दल संपन्न करवायेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन संध्या 6 बजे से राम कथा का वाचन वृंदावन धाम से आयी पूज्या दिव्या देवी द्वारा किया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन 27 फरवरी को महाभंडारा 2 बजे से भक्तों के आगमन तक चलेगा। उन्होंने सभी भक्तों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महायज्ञ में शामिल हों तथा महाप्रसाद ग्रहण करें।कलश यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, पंचेत प्रभारी प्रभात राय,मैथन प्रभारी आकृष्ट अमन,गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी,कुमारधुबी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।वहीं चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से तैनात रहे।

 

कलश यात्रा को सफल बनाने में बंटी ओझा,राजेश श्रीवास्तव,मनीष गुप्ता,लाल बाबू सिंह,जेपी सिंह,ढोलन सिंह,मनीष कुमार,कृष्णा सिंह,बाबु,जयनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह अखिलेश सिंह,बरुण दे,रंजीत मिश्रा, कुनाल,आयुष, निखिल आदि थे।वहीं बालिका में किरन,श्रुति,लक्ष्मी, आशा,मुस्कान, नीतू, साक्षी,रिया,अंजलि,छोटी आदि थे।मौके पर नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, मंजीत सिंह,अनिल यादव आदि थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0