सनकी पिता ने सात वर्षीय बेटे को कियुल नदी में फेंका, पांच दिन बाद मिला शव

पूछताछ में हत्या की बात को आरोपी ने स्वीकार किया है।

सनकी पिता ने सात वर्षीय बेटे को कियुल नदी में फेंका, पांच दिन बाद मिला शव
सनकी पिता ने सात वर्षीय बेटे को कियुल नदी में फेंका, पांच दिन बाद मिला शव

शेखपुरा--जिला में एक सनकी बाप ने अपने ही बेटे की नदी में फेंक कर हत्या कर दी।मां ने जब रो-रो कर इसकी शिकायत पुलिस के पास किया तब पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पिता पर यह गंभीर आरोप बच्चे की मां ने अपने द्वारा दिए बयान में लगाया है।वहीं, घटना के पांच दिन बाद शव को किउल नदी में कुछ दूर पर उपलता हुआ बरामद किया गया।पूरी घटना शेखोपुरसराय के मियनबीघा का बताया गया है।आरोपी पिता चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढ़ा गांव निवासी मृगेन्द्र कुमार है।बच्चे की मां वीणा कुमारी ने बताया कि शादी के तीन-चार साल बाद से हम मायके में रह रहे हैं। 20 सितंबर को मृगेंद्र कुमार ससुराल आया था और बड़े बेटे हरेराम को दादा-दादी के पास ले जाने की बात कहकर मियन बीघा से निकला। 21 सितंबर को मृगेन्द्र ने हरेराम को किऊल नदी में फेंक दिया। और फोन कर कहा कि बेटा नदी में गिरकर डूब गया है।इस पुरे मामले पर एसडीपीओ अरबिंद कुमार सिन्हा ने बताया है कि आरोपी पिता मृगेन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछ-ताछ के बाद उसे जेल भी भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में हत्या की बात को आरोपी ने स्वीकार किया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0