पूर्णिया आईजी बनने के दो हफ्ते बाद ही शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा ......
बिहार के सिंघम के रूप में चर्चित शिवदीप लांडे के वेरीफाइड सोशल मीडिया एकाउंट से यह घोषणा सार्वजनिक होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

प्रिया सिंह की रिर्पोट//पटना/पूर्णिया--बिहार पुलिस के साथ राज्य की नीतीश कुमार सरकार को जोर का झटका देते हुए बिहार के सिंघम शिवदीप वामनराव लांडे ने आईपीएस छोड़ने का एलान किया है।महाराष्ट्र से आकर बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र दे दिया है।
बिहार के सिंघम के रूप में चर्चित शिवदीप लांडे के वेरीफाइड सोशल मीडिया एकाउंट से यह घोषणा सार्वजनिक होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दो हफ्ते पहले पूर्णिया आईजी के रूप में उन्होंने योगदान दिया था। तिरहुत जैसे बड़े इलाके से पूर्णिया भेजे जाने पर उनकी नाराजगी की बात फिज़ा में थी और दो हफ्ते बाद ही उनका इस्तीफा सामने आ गया है। गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर आईपीएस शिवदीप लांडे ने जब इसकी जानकारी दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वर्दी में तिरंगे को सलामी देते हुए तस्वीर शेयर करते हुए आईपीएस शिवदीप लांडे ने लिखा कि शिवदीप लांडे ने लिखा- "मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।"इस्तीफा दे चुके सीनियर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं और वह बीच में अपने राज्य भी चले गए थे। बिहार वापस आने के बाद उन्हें कई जगहों पर दोबारा पोस्टिंग भी मिलती रही। लेकिन, अब जब उन्होंने इस्तीफा देने के बावजूद बिहार में रहने की बात लिखी है तो इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं। लांडे की बिहार के हर जिले में बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह पटना में उतने ही चर्चित रहे, जितना मुजफ्फरपुर या किसी और जगह। ऐसे में वह किसी दल के साथ राजनीति में उतरते हैं तो यूथ आइकॉन के रूप में उसे फायदा निश्चित मिलेगा। यही कारण है कि उनके इस्तीफा स्वीकार होने की खबर आने के पहले कई दलों ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का संकेत देना शुरू कर दिया है।बता दें कि हाल में ही आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। अब पूर्णिया आइजी शिवदीप लांडे के अपने 18 साल की सरकारी सेवा के बाद अचानक इस्तीफा देने के बाद बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






