डीएम के जनता दरबार में शिकायत करना दम्पति को पड़ा भारी,कोचिंग संचालक ने छात्रों से पीटवाया
पुलिस ने एक आरोपी को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भी भेज दिया गया है।
शेखपुरा-- जिला में एक कोचिंग संचालक के मनमानी की शिकायत डीएम से करना विधुत कर्मी को भारी पड़ गया। डीएम के जनता दरबार में शिकायत करने पर शेखपुरा नगर क्षेत्र के एक कोचिंग संचालक द्वारा छात्रों से पड़ोसी विधुत कर्मी को बेरहमी से पिटवाने का मामला प्रकाश में आया है।यह मामला कटरा चौक स्थित सब्जी बाजार के गली का है।घटना में घायल विद्युत कर्मी चंदन कुमार ने मीडिया के समक्ष रो-रो कर बताया है कि वह बिजली विभाग में काम करता हैं।पड़ोस के कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा बड़ी संख्या में घर के आगे बाइक खड़ा कर देने से घर से निकलने और अंदर प्रवेश करने में भारी परेशानी होती है।इसकी शिकायत कई बार कोचिंग संचालक से किया।लेकिन,बाइक लगाने की अलग व्यवस्था न करने पर इसकी शिकायत डीएम से की गई।इसी को लेकर कोचिंग संचालक सोनू भदानी और उनके कोचिंग के छात्रों द्वारा ऑफिस जाने के क्रम में विद्युत कर्मी चंदन कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।घायल दम्पति को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया गया।मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक आरोपी को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भी भेज दिया गया है।एसडीपीओ अरबिंद कुमार सिन्हा ने बताया है की घायल के लिखित बयान पर शेखपुरा टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए आगे की अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।
Click Here To Read More