चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने के क्रम में पेंट्रीकार कर्मी गिरा ट्रेन के निचे,कई बोगियां ऊपर से गुजरी.....

उसके पास से मिले टेलीफोन नंबर पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने के क्रम में पेंट्रीकार कर्मी गिरा ट्रेन के निचे,कई बोगियां ऊपर से गुजरी.....
चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने के क्रम में पेंट्रीकार कर्मी गिरा ट्रेन के निचे,कई बोगियां ऊपर से गुजरी.....

अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)-- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर सोमवार को नई दिल्ली भागलपुर मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन छोड़ के पास एक युवक चलती ट्रेन से कूद गया और वह घायल होते हुए ट्रेन के नीचे जाने लगा तभी प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने उसकी जान बचा ली और अपनी तरफ खींच लिया।वहीं ट्रेन के खड़ी होने के बाद जब ट्रेन रवाना होने लगी। तभी रसोई पैंट्रीकार मैं काम करने वाला एक स्टाफ अपने लिए गुटका लाने हेतु प्लेटफार्म संख्या चार के बाहर चला गया। इस दौरान ट्रेन खुल गई।स्टाफ ने तेज हुई ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ने लगा और ट्रेन का हैंडल जैसे ही पड़ा उसका हाथ फिसल गया और ट्रेन के नीचे चला गया।लेकिन प्लेटफार्म के दीवाल में सट कर दुबका रहा और कई बोगियां उसके ऊपर से गुजर गई। देखने वाले हैरत में रह गए। ट्रेन के गुजर जाने के बाद घायल हालत में स्थानीय यात्रियों ने उसे ऊपर उठाया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात रेल पुलिस की महिला जवान विनीता कुमारी ने उसे उठाकर फौरन ई रिक्शा पर बैठा कर अस्पताल ले गई और उसका इलाज करवाए जाने के बाद उसे फिर रेल थाना लेकर पहुंचा गई। घायल युवक बदहवास हालत में कुछ बोल नहीं पा रहा था। लेकिन उसके पास से मिले टेलीफोन नंबर पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।परिजन उसे लेने के लिए घर से रवाना हो चुके हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0