बाढ़ के लोगों से मिला अपार प्यार मेरे जीवन की सबसे बड़ी जमा पूंजी है, जिसे मैं सदैव संजोकर रखूंगा।-प्रदीप कुमार
पूर्व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को मनेर स्थानांतरण उपरांत दी गई भावपूर्ण विदाई।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--हाल में ही बाढ़ थाना से मनेर थाना में स्थानांतरित बाढ़ के पूर्व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को संझाबाती पत्रिका के संपादक, कवि-कथाकार सह समाजसेवी हेमंत कुमार द्वारा शॉल ओढ़ाकर और संझाबाती पत्रिका का नया अंक एवं कलम भेंट कर विदाई दी गई ।इस अवसर पर हेमंत कुमार ने उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कानून -व्यवस्था को ठीक रखने के साथ आपके द्वारा साहित्य -संस्कृति, शिक्षा और खेल-कूद को बढ़ावा देने की रचनात्मक पहल को हमेशा याद रखा जाएगा। मौके पर प्रदीप कुमार ने भावुक होते हुए कहा कि बाढ़ के लोगों से मिला अपार प्यार मेरे जीवन की सबसे बड़ी जमा पूंजी है, जिसे मैं सदैव संजोकर रखूंगा। इस अवसर पर संझाबाती पत्रिका के संरक्षक एवं व्यावसायी अरुण कुमार, छायांकन संयोजक हर्ष कुमार, युवा समाजसेवी गोपाल कुमार शाही, धीरज कुमार व अमन कुमार मौजूद थे।
Click Here To Read More