पटना जिले के एक और थानाध्यक्ष को एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने किया संस्पेंड

कार्य मे कोताही पड़ी भारी,एक परिवार को बेरहमी से पिटने के मामले में हुई कार्रवाई

पटना जिले के एक और थानाध्यक्ष को एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने किया संस्पेंड

अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)-- जिले के हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी को एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने एक परिवार की महिला समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटने के मामले में निलंबित कर दिया है।बताया जा रहा है कि अपने सरकारी आवास पर थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने घरेलू नौकर सूरज कुमार पर रुपये चुराने का झूठा आरोप लगा कर दो दिनों तक बंधक बनाया और रिहाई के एवज में बीस हजार रुपये की मांग की।

सूचना पाकर जब पीड़ित सूरज के माता-पिता और भाई थाना पहुंचे तो निधि कुमारी ने डंडे से सभी को बेरहमी से पीट दिया।एसडीपीओ 1 अपराजित लोहान ने बताया की पीड़ित की मां सीता देवी द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच करने पर थानाध्यक्ष की कार्य के प्रति लापरवाही का मामला बनने पर मेरे द्वारा एसएसपी महोदय से निलंबन की अनुशंसा की गई। जिसके आलोक मे निलंबन की करवाई हुई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
3
wow
0