शौच जाने के क्रम में थाना से आरोपी फरार,बीती रात ही हुआ था गिरफ्तार
एएसपी अपराजित लोहान बाढ़ थाना पहुंच कर मामले की जांच में जुटे है।

अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना से मारपीट सहित कई मामले का आरोपी थाना से फरार हो गया। दिन के 11बजे आरोपी के शौच जाने के क्रम में फरार की बात सामने आई है।चौकीदारी हाथो में हथकड़ी लगा कर शौच ले जा रहा था,शौच जाने से पहले हाथो की हथकड़ी खोल दिया गया। आरोपी रौनक बाढ़ थाना के अचुआरा का रहने वाला है।जिसकी बीती रात गिरफ्तारी हुई थी।एएसपी अपराजित लोहान बाढ़ थाना पहुंच कर मामले की जांच में जुटे है। एएसपी ने बताया कि ऑडी अधिकारी,चौकीदार,आईओ के निलंबन के लिए वरीय अधिकारी को अनुसंसा किया गया है।
हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार भी कर लिया है। तत्पश्चात विधिसम्मत करवाई में जुटी है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






