मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे, बिहार DGP आलोक राज सीएम आवास
आर.एस भट्टी के स्थान पर निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस के नए डीजीपी नियुक्त किया गया।हालांकि, उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--सोमवार को डीजीपी आलोक राज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की है।नीतीश कुमार ने आलोक राज को उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दी हैं।यह मुलाकात 2 सितंबर को एक अणे मार्ग नीतीश कुमार के आवास पर हुई है। ज्ञात हो की आलोक राज का पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया प्रखंड के नेऊरा गांव में है।वर्तमान में वह पटना के कंकड़बाग में अपने पिता के बनाए आवास में रहते हैं।जानकारी के मुताबिक आलोक राज संगीत के शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाए कई गाने वायरल होते रहते हैं।बीते 30 अगस्त को नीतीश सरकार ने नए डीजीपी की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें आर.एस भट्टी के स्थान पर निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस के नए डीजीपी नियुक्त किया गया।हालांकि,उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया फिलहाल प्रभार में रहेंगे।आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
Click Here To Read More