मोकामा फर्स्ट मेमो ट्रेन ब्रेक बाइंडिंग के चलते करीब 40 मिनट तक बाढ़ स्टेशन पर रही खड़ी
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के कोच का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं होने के चलते इस तरह की समस्या आती है। हालांकि मामले पर रेल प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना-शनिवार की सुबह मोकामा से पटना जाने वाली मेमो स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 5:50 पर बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आकर खड़ी हुई। इस दौरान ट्रेन का ब्रेक प्लेट पहिया में जाम हो जाने के चलते यात्रियों ने पहिए से बदबू और चिंगारी निकालने की शिकायत स्टेशन पर की।इसके बाद ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर ने उसे ठीक करने का करीब आधा घंटा से ज्यादा समय तक प्रयास किया। इस दौरान ट्रेन करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन को ठीक किए जाने के बाद खुलवाया गया।बताते चलें कि एक सप्ताह पहले ही टेका बीघा हॉट के पास मेमो स्पेशल ट्रेन में इसी तरह की खराबी आ गई थी।जिसके चलते भी ट्रेन करीब एक घंटा से भी ज्यादा देर तक बाधित हुई थी। बाद में उसे ठीक किया गया। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के कोच का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं होने के चलते इस तरह की समस्या आती है। हालांकि मामले पर रेल प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
Click Here To Read More