कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी,आठ डिब्बे गया में हो गए डिरेल
हादसे के बाद दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी,बिहार में गया के पास की घटना
निरंजन कुमार सिंह की रिपोर्ट//रेल डेस्क न्यूज़--बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां कोयला लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई है। मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। हादसा गया मानपुर के रसलपुर गेट के पास बंधुआ-पैमार रेल लाइन को जोड़ने वाली रेल ओवर लाइन की है।इस हादसे के बाद ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है और ना ही किसी के हताहत होने की ही खबर है। हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला बिखर गया है। जिससे सड़क यातायात बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे हैं और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।मालगड़ी के डिब्बों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम जारी है। यह घटना कैसे घटी फिलहाल मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की बात कही है।
Click Here To Read More